उद्यम पोर्टल पर 3 करोड़ से अधिक एमएसएमई है पंजीकृत : सरकार

 




नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। देश में एक जुलाई, 2020 से लेकर 04 दिसंबर, 2023 के बीच कुल 3,16,05,581 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) पंजीकृत किए गए हैं। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने राज्यसभा में यह जानकारी दी।

एमएसएमई राज्य मंत्री एस भानु प्रताप सिंह वर्मा ने सोमवार को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि देश में उद्यम पंजीकरण पोर्टल पर पंजीकृत एमएसएमई की कुल संख्या 3,16,05,581 है। वर्मा ने पिछले 5 साल से पंजीकरण में साल-दर-साल वृद्धि और कमी के बारे में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में यह बात कही।

उद्यम पंजीकरण पोर्टल पर पंजीकृत आंकड़ों का हवाला देते हुए एमएसएमई राज्य मंत्री ने कहा कि सभी 3,16,05,581 एमएसएमई में अनौपचारिक सूक्ष्म उद्यम शामिल हैं। वर्मा ने कहा कि ये सभी एमएसएमई उद्यम पोर्टल पर पंजीकृत थे। उन्होंने पंजीकृत आंकड़ों साझा करते हुए बताया कि 2020 में 28,47,544; 2021 में 51,47,993; 2022 में 85,82,179 और 2023 में 1,50,27,865 एमएसएमई के पंजीकरण की वृद्धि को दर्शाता है।

एमएसएमई राज्य मंत्री ने हा कि देश में एक जुलाई, 2020 से 4 दिसंबर, 2023 तक पंजीकृत महिलाओं के स्वामित्व वाले एमएसएमई की कुल संख्या 1,17,36,406 (उद्यम सहायता प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत अनौपचारिक सूक्ष्म उद्यमों सहित) थी।

गौरतलब है कि सरकार की ओर से समाधान पोर्टल के माध्यम से एमएसई की सभी शिकायतों और बकाया राशि की निगरानी की सुविधा प्रदान की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर/प्रभात