मेटा और कैट व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप पर 10 लाख कारोबारियों को करेंगे प्रशिक्षित

 




नई दिल्ली, 26 जून (हि.स.)। प्रौद्योगिकी कंपनी मेटा ने कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के साथ एक साझेदारी की है। जिसके तहत अगले तीन साल में 10 लाख कारोबारियों को व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे व्यापारियों को ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने और अपने कारोबार को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में इसकी जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि कैट के साथ मिलकर अगले तीन साल में 10 लाख व्यापारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। फेसबुक समेत व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम का स्वामित्व रखने वाली कंपनी मेटा ने नए उद्यमियों को डिजिटल मार्केटिंग का कौशल सिखाने के लिए नया कार्यक्रम ‘मेटा स्मॉल बिजनेस अकादमी’ भी शुरू करने का ऐलान किया।

कंपनी के मुताबिक मेटा स्मॉल बिजनेस अकादमी का प्रशिक्षण विशेष रूप से नए उद्यमियों को महत्वपूर्ण डिजिटल मार्केटिंग कौशल हासिल करने में मदद करेगा। इस कार्यक्रम को पूरे भारत में छोटे और मंझोले उद्यमियों तक पहुंचाने के लिए इसके पाठ्यक्रम और परीक्षा को सात भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, बंगाली, कन्नड़, तमिल और तेलुगु में उपलब्ध कराया गया है।

वहीं, कारोबारी संस्था कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि सभी आकार के व्यवसाय अपने ग्राहकों के साथ जुड़ने के लिए व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए उन्हें इस प्रशिक्षण की तत्काल आवश्यकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/संजीव