गणतंत्र दिवस पर बंद रहा शेयर बाजार, अब सोमवार को होगा कारोबार

 


मंबई/नई दिल्ली, 26 जनवरी (हि.स.)। देश अपना 75वां गंणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मना रहा है। इस अवसर पर शेयर बाजार, विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार और सर्राफा समेत सभी जिंस बाजार बंद रहे। अब सोमवार को शेयर बाजार खुलेगा।

गणतंत्र दिवस के मौके पर शुक्रवार को छुट्टी रहने से शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में कारोबार नहीं हुआ। इसके साथ ही विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार और सर्राफा समेत सभी जिंस बाजार बंद रहा। कारोबार के लिहाज से यह हफ्ता बेहद छोटा रहा है।

इससे पहले कारोबारी दिन सोमवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम के दिन महाराष्ट्र सरकार ने छुट्टी घोषित की थी। इस हफ्ते सोमवार और शुक्रवार को शेयर बाजार बंद रहा और केवल 3 दिन कारोबार हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत