शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 1245 अंक उछला, निफ्टी 22300 के पार
नई दिल्ली, 01 मार्च (हि.स.)। हफ्ते के आखिरी और मार्च महीने के पहले कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार ने तगड़ी छलांग लगाते हुए अबतक के उच्च्तम स्तर को हासिल गया।
प्रभावी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आंकड़ों और विदेशी निवेशकों का आकर्षण बढ़ने से शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही डेढ़ फीसदी से अधिक की उछाल के साथ सर्वकालिक उच्चतम स्तर हासिल किया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,245.05 अंक यानी 1.72 फीसदी की उछाल के साथ 73,745.35 अंक पर बंद हुआ। यह इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
कारोबार के दौरान एक समय यह 1,318.91 अंक यानी 1.81 फीसदी की बढ़त के साथ 73,819.21 के रिकॉर्ड इंट्रा-डे शिखर पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में यह थोड़ा नीचे आया और 73,745 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 355.95 अंक यानी 1.62 फीसदी की बढ़त के साथ 22,338.75 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 370.5 अंक की तेजी के साथ 22,353.30 के नए इंट्रा-डे स्तर को भी छुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर में तेजी देखने को मिली, जबकि 7 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, आज के कारोबार में ऑयल-गैस, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। टाटा स्टील निफ्टी का टॉप गेनर रहा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल टाटा स्टील छह फीसदी से अधिक उछल गई, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील में चार फीसदी से अधिक की तेजी रही। इसके अलावा लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, मारुति, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स में भी बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि, तेजी के इस दौर में भी एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस और टेक महिंद्रा पिछड़ गए।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 195.41 अंक यानी 0.27 फीसदी की उछाल के साथ 72,500.30 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 31.65 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 21,982.80 के स्तर पर बंद हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर