शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 366 अंक लुढ़का

 


नई दिल्ली, 25 अगस्त (हि.स.)। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। सेंसेक्स 365 अंक से ज्यादा टूट गया, जबकि निफ्टी 19,300 से नीचे आ गया। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और नीतिगत दर में वृद्धि की आशंका के बीच वित्तीय, आईटी तथा तेल कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से शेयर बाजार में गिरावट आई।

कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 365.83 अंक यानी 0.56 फीसदी लुढ़कर 64,886.51 पर बंद हुआ है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 120.90 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 19,265.80 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 519.77 अंक तक लुढ़क गया था। बाजार में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, जो पूरे सत्र के दौरान लाल निशान पर रहा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर में गिरावट और 7 में तेजी रही। सेंसेक्स के शेयरों में शामिल लार्सन एंड टुब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स के शेयर प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक शामिल हैं।

एक दिन पहले गुरुवार को सेंसेक्स 180 अंक की गिरावट के साथ 65,252 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 57 अंक फिसलकर 19,386 के स्तर पर बंद हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत