रामको सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक ने वित्‍त मंत्री से की मुलाकात

 




नई दिल्‍ली, 21 अगस्‍त (हि.स.)। केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण से रामको सीमेंट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) पी.आर. वेंकटराम राजा ने बुधवार को मुलाकात की।

वित्‍त मंत्रालय ने ‘एक्‍स‘ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में बताया कि रामको सीमेंट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पी.आर. वेंकटराम राजा ने राजधानी नई दिल्‍ली स्‍थित नार्थ ब्‍लॉक (वित्‍त मंत्रालय) में केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। हालांकि, इस मुलाकात के दौरान हुई बातचीत का ब्‍यौरा नहीं मिला है।

उल्‍लेखनीय है कि रामको सीमेंट्स लिमिटेड (रामको) भारत में अग्रणी सीमेंट निर्माताओं में से एक प्रमुख कंपनी है। कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में पोर्टलैंड सीमेंट, साधारण पोर्टलैंड सीमेंट, क्लिंकर, तैयार मिक्स कंक्रीट, प्लास्टर, वॉल पुट्टी, टाइल एडहेसिव और ड्राई मोर्टार उत्पाद शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / रामानुज