एलआईसी का 1 जनवरी से स्पेशल रिवाइवल कैंपेन, लेट फीस पर 30 फीसदी की छूट
- एलआईसी ने विलंब शुल्क में छूट के साथ समाप्त हो चुकी बीमा पॉलिसियों को पुनर्जीवित करने की पेशकश की
नई दिल्ली, 02 जनवरी (हि.स)। नए साल के मौके पर देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने करोड़ों पॉलिसीधारकों को एक बड़ी सौगात दी है। एलआईसी विलंब शुल्क में छूट के साथ समाप्त हो चुकी बीमा पॉलिसियों को पुनर्जीवित करने की पेशकश की है। बीमा कंपनी ने लैप्स हो चुकी पॉलिसी को फिर से चालू करने के लिए एक विशेष रिवाइवल कैंपेन चलाया है, जिसके तहत जीवन बीमा कंपनी एलआईसी लेट फीस पर विशेष छूट दे रही है।
बीमा कंपनी ने जारी एक बयान में बताया कि एलआईसी लैप्स हो चुकी पॉलिसी को फिर शुरू करने के लिए रिवाइवल कैंपेन चला रहा है। इसके तहत 1 जनवरी 2026 से 2 मार्च 2026 तक बंद हो चुकी पॉलिसीज को शुरू किया जा सकता है। इसके तहत बीमा धारक को फाइनेंशियल छूट के साथ अपना कवर फिर से शुरू करने का एक मौका दिया जा रहा है। एलआाईसी के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आर दोरैस्वामी ने बताया कि ये एलिजिबल नॉन-लिंक्ड और माइक्रो इंश्योरेंस प्लान पर लागू होगा।
एलआईसी की स्पेशल रिवाइवल कैंपेन में कितनी छूट
एलआईसी के इस विशेष पुनर्चलन अभियान में सभी नॉन-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान पर लेट फीस में रियायत दी जा रही है। इस स्कीम के तहत बीमाधारकों को विलंब शुल्क में 30 फीसदी या अधिकतम 5000 रुपये तक की छूट मिलेगी।
एलआईसील के रिवाइवल कैंपेन से जुड़े नियम एवं शर्तें
एलआईसी के इस स्पेशल कैंपेन के तहत, पॉलिसी को पहले बिना भुगतान किए प्रीमियम की तारीख से पांच साल के अंदर, पॉलिसी के नियमों और शर्तों को पूरा करने पर फिर से शुरू किया जा सकता है। इस अभियान के तहत जो पॉलिसी प्रीमियम भुगतान अविध के दौरान कालातीत हो गई हैं, पॉलिसी की अविध पूरी नहीं हुई है, वे इस अभियान में फिर से शुरू करने के लिए योग्य हैं।
मेडिकल/स्वास्थ्य आवकताओं पर नहीं मिलेगी कोई रियायत
ये अभियान उन पॉलिसीधारकों के फायदे के लिए शुरू किया गया है जो किसी भी मुश्किल हालात के कारण समय पर प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाए थे। पूरा इंश्योरेंस लाभ पाने के लिए पॉलिसी को चालू रखना जरूरी है। अभियान के तहत पुरानी पॉलिसी को फिर से शुरू करना और इंश्योरेंस कवर को बहाल करने की हमेशा सलाह दी जाती है। एलआईसी अपने पॉलिसीधारकों और उनके परिवार के सदस्यों की भलाई के लिए सुरक्षित रहने की उनकी इच्छा को महत्व देता है। यह अभियान एलआईसी के पॉलिसीधारकों को अपनी पॉलिसी को फिर से शुरू करने और अपने प्रियजनों के लिए वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने का एक अच्छा अवसर देता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर