जियो फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर हुए सूचीबद्ध
- शुरुआती कीमत पर जेएफएसएल का बाजार पूंजीकरण करीब 1.6 लाख करोड़ रुपये
मुंबई/नई दिल्ली, 21 अगस्त (हि.स.)। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) कंपनी के शेयर सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हो गए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कंपनी का शेयर 265 रुपये और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 262 रुपये प्रति शेयर की दर से सूचीबद्ध हुआ। शुरुआती कीमत पर जेएफएसएल का बाजार पूंजीकरण करीब 1.6 लाख करोड़ रुपये है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) से अलग हुई वित्तीय सेवा इकाई जेएफएसएल ने बीएसई पर 265 रुपये पर कारोबार शुरू किया, जो 261.85 रुपये के मुकाबले 1.20 फीसदी अधिक है। कंपनी ने शेयर को सूचीबद्ध करने के लिए 261.85 रुपये का मूल्य तय किया था। हालांकि, बाद में यह 3.85 फीसदी गिरकर 251.75 रुपये पर आ गया।
रिलायंस का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस पिछले महीने अपनी मूल कंपनी आरआईएल से अलग हुआ था। डीमर्जर के बाद प्राइस डिस्कवरी मैकेनिज्म के तहत जियो फाइनेंशियल के शेयर का भाव 261.85 रुपये तय किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत