तेलंगाना में कांग्रेस नेता लक्ष्मा रेड्डी के ठिकानों पर आयकर का छापा
हैदराबाद/नई दिल्ली, 02 नवंबर (हि.स.)। आयकर विभाग ने हैदराबाद में कांग्रेस नेता के. लक्ष्मा रेड्डी के आवास पर छापेमारी की है। विभाग का ये तलाशी अभियान कांग्रेस नेता रेड्डी के परिसर सहित 10 अन्य जगहों पर चल रहा है।
सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि आयकर विभाग के अधिकारी लक्ष्मा रेड्डी के आवास पर तलाशी ले रहे हैं। रेड्डी, 30 नवंबर को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में महेश्वरम सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं। हालांकि, फिलहाल इस तलाशी की वजह का पता नहीं चला है।
जानकारी के मुताबिक आयकर अधिकारी सुबह से कांग्रेस नेता के. लक्ष्मा रेड्डी के आवास परिसर महेश्वरम के अलावा बदांगपेट नगर निगम के महापौर चिगुरिंथा पारिजात नरसिम्हा रेड्डी के परिसरों सहित 10 जगहों पर भी छापेमारी की कार्रवाई कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/संजीव