आईआरईएल इंडिया लिमिटेड ने सरकार को दिया 111 करोड़ रुपये का लाभांश

 




नई दिल्ली, 19 मार्च (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आईआरईएल (इंडिया) लिमिटेड से केंद्र सरकार को लाभांश किश्त के रूप में लगभग 111 करोड़ रुपये मिले हैं।

वित्त मंत्रालय के निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने मंगलवार को ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में यह जानकारी दी है। पांडेय ने बताया कि सरकार को आईआरईएल (इंडिया) लिमिटेड से लाभांश किश्त के रूप में लगभग 111 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि आईआरईएल (इंडिया) लिमिटेड, भारत सरकार का एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। इसका मुख्यालय मुंबई में है। यह दुर्लभ पृथ्वी धातुओं के खनन और शोधन में विशेषज्ञता रखता है। आईआरईएल, भारत का परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) के प्रशासनिक नियंत्रण में आता है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल