दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी 2.50 रुपये प्रति किलो हुई सस्ती

 




नई दिल्ली, 06 मार्च (हि.स.)। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) के दाम में 2.50 रुपये प्रति किलो की कटौती की है। इस कटौती के बाद दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) सहित आस-पास के शहरों में सीएनजी सस्ता हो गया है। नई दरें गुरुवार सुबह 6 बजे से लागू होगी।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से सीएनजी की कीमतों में कटौती के बाद दिल्ली में अब एक किलो सीएनजी का भाव 2.50 रुपये सस्ता होकर 76.59 रुपये प्रति किलो से 74.09 रुपये प्रति किलो हो गया है। वहीं, नोएडा-गाजियाबाद में इसकी कीमत 78.70 रुपये प्रति किलो और गुरुग्राम में सीएनजी 82.12 प्रति किलो मिलेगी। इसके अलावा रेवाड़ी में इसकी नई कीमत 78.70 रुपये और करनाल 80.43 रुपये होगी।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले मुंबई और आसपास के शहरों में स्थानीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने सीएनजी की कीमत में 2.50 रुपये प्रति किलो की कटौती की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/आकाश