इंडिगो की नई दिल्ली-विजयवाड़ा मार्ग पर 14 सितंबर से सीधी उड़ान
नई दिल्ली, 20 अगस्त (हि.स.)। देश की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन इंडिगो ने राजधानी नई दिल्ली से विजयवाड़ा को जोड़ने वाले एक नए सीधे उड़ान मार्ग की शुरूआत 14 सितंबर से करने की घोषणा की है। प्रतिदिन संचालित होने वाली इस नई सेवा से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आंध्र प्रदेश के उभरते व्यापारिक केंद्र विजयवाड़ा के बीच व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा ने नए रूट के लिए अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि हमें नई दिल्ली और विजयवाड़ा को जोड़ने वाली अपनी दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू करने की खुशी है। इन उड़ानों की शुरुआत के साथ ही इंडिगो विजयवाड़ा से भारत के 9 शहरों के लिए 135 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगा।
-----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / सुनीत निगम