वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत ग्रोथ के लिए तैयार : संजय मल्होत्रा

 


नई दिल्‍ली, 31 दिसंबर (हि.स)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार को कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था मजबूत ग्रोथ के लिए तैयार है। उन्‍होंने कहा कि अस्थिर एवं प्रतिकूल बाहरी कारकों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत घरेलू खपत और निवेश के दम पर उच्च वृद्धि दर्ज करने की उम्मीद है।

संजय मल्होत्रा ने आरबीआई की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, दिसंबर 2025 के ताजा संस्करण की भूमिका में लिखा है कि वित्तीय स्थिरता को बनाये रखना और वित्तीय प्रणाली को मजबूत करना हमारा मार्गदर्शक सिद्धांत बना हुआ है। वित्तीय क्षेत्र के नियामक मानते हैं कि वित्तीय स्थिरता अपने आप में एक लक्ष्य नहीं है। आरबीआई गवर्नर ने आगे कहा कि नवाचार एवं वृद्धि को बढ़ावा देना, उपभोक्ताओं की रक्षा करना, विनियमन व पर्यवेक्षण के लिए एक व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाना जो वित्तीय प्रणाली की दक्षता में सुधार करता है, समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। मल्‍होत्रा ने कहा कि नीति निर्माताओं का सबसे महत्वपूर्ण योगदान एक ऐसी वित्तीय प्रणाली को बढ़ावा देना है, जो मजबूत और झटकों के प्रति मजबूत हो, वित्तीय सेवाएं प्रदान करने में कुशल हो तथा जिम्मेदार नवाचार को बढ़ावा दे।

मल्होत्रा ने कहा कि मजबूत वृद्धि, कम मुद्रास्फीति, वित्तीय व गैर-वित्तीय कंपनियों का बेहतर बही-खाता, पर्याप्त भंडार और सूझ-बूझ वाले नीति सुधारों से भारतीय अर्थव्यवस्था तथा वित्तीय प्रणाली मजबूत बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अस्थिर और प्रतिकूल बाहरी कारकों के बावजूद मजबूत घरेलू खपत एवं निवेश से भारतीय अर्थव्यवस्था के उच्च वृद्धि दर्ज करने की उम्मीद है। आरबीआई गवर्नर ने रिपोर्ट में कहा क‍ि फिर भी, हम बाह्य प्रभावों से उत्पन्न होने वाली अल्पकालिक चुनौतियों को पहचानते हैं और अर्थव्यवस्था की सुरक्षा के लिए निरंतर मजबूत उपाय कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर