इंडियन बैंक ने केंद्र सरकार को 1,616 करोड़ रुपये का लाभांश चेक दिया
Jul 8, 2025, 19:15 IST
नई दिल्ली, 08 जुलाई (हि.स)। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1,616 करोड़ रुपये का लाभांश का चेक केंद्र सरकार को दिया। बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बिनोद कुमार ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को यह चेक सौंपा।
बैंक ने जारी एक बयान में कहा कि इंडियन बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर 16.25 रुपये का लाभांश घोषित किया है, जो इसके मजबूत वित्तीय प्रदर्शन के साथ भारत सरकार समेत सभी पक्षों के लिए दीर्घकालिक मूल्य सृजित करने के इसके समर्पण को दर्शाता है। इस अवसर पर वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव एम. नागराजू समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर