अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में भारत के कोयला क्षेत्र की प्रगति का प्रदर्शन किया गया
- कोयला सचिव ने आईआईटीएफ-2023 में सीआईएल मंडप का दौरा किया
नई दिल्ली, 17 नवंबर (हि.स.)। कोयला मंत्रालय ने राजधानी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईएफटी) 2023 में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की प्रदर्शनी लगाई है। सीआईएल मंडप ने पिछले दशक में कोल इंडिया की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया है, जिसमें देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने और पर्यावरणीय स्थिरता और आस-पास के समुदायों के कल्याण के प्रति समर्पण सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया है।
मंत्रालय के सचिव अमृत लाल मीणा ने दो हफ्ते तक चलने वाले भारत आईआईएफटी-2023 में कोल इंडिया लिमिटेड के प्रदर्शनी क्षेत्र का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ अपर सचिव विस्मिता तेज और मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी थे। मीणा ने कोल इंडिया के प्रयासों की सराहना की और सीआईएल से भारत के कोयला क्षेत्र की प्रगति के बारे में नागरिकों के बीच जागरुकता बढ़ाने के लिए पहल करते हुए विकास के पथ पर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत