आईएमएफ के कार्यकारी निदेशक प्रो. सुब्रमण्यम ने सीतारमण से की मुलाकात

 




नई दिल्‍ली, 06 अगस्‍त (हि.स.)। केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण से अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी निदेशक प्रो. कृष्णमूर्ति वी. सुब्रमण्यम ने मंगलवार को यहां मुलाकात की।

वित्‍त मंत्रालय ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में बताया कि अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी निदेशक प्रो. कृष्णमूर्ति वी. सुब्रमण्यम ने संसद भवन में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। हालांकि, इस मुलाकात के दौरान हुई बातचीत का ब्‍यौरा नहीं मिला है।

उल्लेखनीय है कि 53 वर्षीय कृष्णमूर्ति वेंकट सुब्रमण्यम देश में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के कार्यकाल में 2018-21 तक देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद रह चुके हैं। फिलहाल वे आईएमएफ में भारत के कार्यकारी निदेशक का पद संभाल रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / रामानुज