एचडीएफसी बैंक ने कैजाद भरूचा को उप प्रबंध निदेशक नियुक्त किया
- कार्यकारी निदेशक के पद पर भावेश झावेरी की नियुक्ति
नई दिल्ली, 20 अप्रैल (हि.स.)। एचडीएफसी बैंक ने कैजाद भरूचा को उप प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। इसके साथ ही भावेश झावेरी को बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। ये दोनों नियुक्तियां 19 अप्रैल से प्रभावी हो गई हैं।
एचडीएफसी बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने कैजाद भरूचा को 19 अप्रैल से तीन साल के लिए बैंक के उप प्रबंध निदेशक के तौर पर नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। बैंक ने कहा कि भावेश झावेरी को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। इन दोनों नियुक्तियों को औपचारिक मंजूरी देने लिए निदेशक मंडल की बैठक बुलाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जून-जुलाई तक एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी का विलय होने वाला है। कैजाद भरूचा एक कैरियर बैंकर हैं। इनकों बैंकिंग सेक्टर का 35 सालों से ज्यादा का अनुभव है। भरूचा एचडीएफसी बैंक से 1995 से जुड़े हुए हैं। वह फिलहाल कार्यकारी निदेशक के रूप में कॉरपोरेट बैंकिंग, सार्वजनिक उपक्रमों, कैपिटल और कमोडिटी बाजार सहित थोक बैंकिंग से जुडे जिम्मेदारियों को संभाल रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन