केंद्रीय बजट 2024 से पहले सीतारमण की मौजूदगी में हलवा सेरेमनी का आयोजन

 




नई दिल्‍ली, 16 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय बजट 2024-25 के लिए बजट तैयार करने की प्रक्रिया का अंतिम चरण मंगलवार को यहां वित्त मंत्रालय (नॉर्थ ब्लॉक) में केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में पारंपरिक हलवा सेरेमनी शुरू हुआ। सीतारमण 23 जुलाई को केंद्रीय बजट 2024-25 संसद में पेश करेंगी।

वित्‍त मंत्रालय ने जारी एक बयान में बताया कि हलवा सेरेमनी का आयोजन केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में नॉर्थ ब्लॉक में किया गया। सीतारमण ने इस अवसर पर उपस्थित बजट प्रेस के सदस्यों और वित्‍त मंत्रालय के कर्मचारियों को हलवा वितरित किया। बजट को अंतिम रूप देने से पहले हर वर्ष एक परंपरा के तहत हलवा समारोह (हलवा सेरेमनी) का आयोजन किया जाता है।

बजट से पहले क्यों होता है हलवा सेरेमनी-

केंद्रीय बजट पेश करने से ठीक पहले एक हलवा सेरेमनी का आयोजन किया जाता है। यह हलवा समारोह इस बात का परिचायक होता है कि बजट को अंतिम रूप दिया जा चुका है और इसके छपने का काम शुरू हो चुका है। इस समारोह में वित्‍त मंत्री की ओर से बजट तैयार करने वाले वित मंत्रालय के अधिकारी और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया जाता है।

मंत्रालय के मुताबिक 23 जुलाई, 2024 को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश करने के उपरांत भाषण पूरा होने पर केंद्रीय बजट 2024-25 का बजट दस्तावेज एंड्रॉइड और एप्पल ओएस दोनों प्लेटफार्मों पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही यह यूनियन बजट मोबाइल एप पर अंग्रेजी और हिंदी में भी उपलब्ध होंगे। हलवा सेरमनी में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के साथ-साथ वित्‍त सचिव, आयकर विभाग और सीबीआईसी के अध्यक्षों के अलावा वित मंत्रालय तथा नॉर्थ ब्लॉक बजट प्रेस के अधिकारी भी शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / रामानुज