गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी का आईपीओ दूसरे दिन 2.67 गुना हुआ सब्सक्राइब

 




नई दिल्‍ली, 23 दिसंबर (हि.स)। गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बोली लगाने के दूसरे दिन 2.67 गुना सब्सक्राइब हुआ। इश्यू को ऑफर किए गए 1,32,26,880 इक्विटी शेयरों के मुकाबले 3,53,72,544 इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

स्टॉक एक्सचेंजों पर मंगलवार को उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इसके खुदरा भाग और गैर-संस्थागत भाग क्रमशः 10.45 और 2.95 गुना सब्सक्राइब हुए। वहीं, योग्य संस्थागत निवेशक 0.34 गुना सब्सक्राइब हुए। यह इश्यू सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 24 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी ने इस आईपीओ से 250.80 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है, जो पूरी तरह से 2.20 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिसमें कोई ऑफर फॉर सेल नहीं है।

इस आईपीओ का आवंटन 26 दिसंबर को होने की उम्‍मीद है, जबकि सफल आवेदकों को 29 दिसंबर को शेयर मिलने की संभावना है। इसके शेयर बीएसई और एनएसई पर 30 दिसंबर को सूचीबद्ध होने वाले है। गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी मध्य गुजरात में स्थित क्षेत्रीय हेल्थकेयर कंपनियों में से एक है, जो मध्यम आकार के मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पतालों की चेन संचालित करती है।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर