जीएसटी संग्रह अगस्‍त में 10 फीसदी बढ़कर 1.75 लाख करोड़ रुपये

 


नई दिल्‍ली, 01 सितंबर (हि.स.)। अगस्‍त महीने में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्‍व संग्रह‍ सालाना आधार पर 10 फीसदी उछलकर करीब 1.75 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। पिछले साल अगस्त में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.59 लाख करोड़ रुपये रहा था।

जीएसटी महानिदेशालय ने रविवार को जारी आंकड़ों में बताया कि अगस्त महीने में कुल जीएसटी राजस्‍व संग्रह 10 फीसदी बढ़कर लगभग 1.75 लाख करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल इसी अवधि में यह 1.59 लाख करोड़ रुपये रहा था, जबकि इस साल जुलाई महीने में यह 1.82 लाख करोड़ रुपये था।

आंकड़ों के मुताबिक अगस्त, 2024 में घरेलू राजस्व 9.2 फीसदी बढ़कर करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये रहा है। वस्तुओं के आयात से सकल जीएसटी राजस्व 12.1 फीसदी बढ़कर 49,976 करोड़ रुपये रहा। अगस्‍त में 24,460 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए हैं, जो सालाना आधार पर 38 फीसदी अधिक है। रिफंड समायोजन के बाद शुद्ध जीएसटी राजस्व संग्रह अगस्‍त महीने में 6.5 फीसदी बढ़कर 1.5 लाख करोड़ रुपये रहा है।

------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर