पीयूष गोयल ने मॉर्गन स्टेनली के सीईओ टेड पिक के साथ की बातचीत

 




नई दिल्‍ली, 17 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को मॉर्गन स्टेनली के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टेड पिक के साथ एक बैठक की। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री कार्यालय ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में बताया कि पीयूष गोयल ने मंगलवार को मॉर्गन स्टेनली के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टेड पिक के साथ एक बैठक की। बयान के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच चर्चा पिछले 10 वर्षों में भारत के आर्थिक परिदृश्य में आए जबरदस्त बदलाव और मॉर्गन स्टेनली द्वारा देश में अपने निवेश को और बढ़ाने के लिए खोले गए विशाल अवसरों का लाभ उठाने के तरीके पर केंद्रित रही।

उल्‍लेखनीय है कि मॉर्गन स्टेनली एक अमेरिका स्थि‍त बहुराष्ट्रीय निवेश बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी है। इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क शहर के मिडटाउन मैनहट्टन में 1585 ब्रॉडवे पर है। कंपनी के 41 देशों में कार्यालय है, जिसमे 75 हजार से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर