सरकार अब भारत ब्रांड के तहत 25 रुपये प्रति किलो की दर से बेचेगी चावल

 




नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार अब भारत ब्रांड के तहत 25 रुपये प्रति किलो की दर से चावल बेचेगी। सरकार पहले से ही भारत ब्रांड के तहत आटा और चना दाल बेच रही है। फिलहाल देश में चावल की औसत कीमत 43.3 रुपये प्रति किलोग्राम है, जो पिछले साल के मुकाबले 14.1 फीसदी बढ़ गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को दी जानकारी में बताया कि सरकार अब भारत ब्रांड के तहत 25 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चावल भी बेचेगी। भारत ब्रांड चावल की बिक्री भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड), राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) और केंद्रीय भंडार आउटलेट के माध्यम से की जाएगी। सरकार ने यह कदम चावल की बढ़ती कीमतों को काबू में रखने के लिए उठाया है।

इससे पहले केंद्र सरकार ने 6 नवंबर, 2023 को 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर 'भारत आटा' लॉन्च किया था। भारत आटा को 10 किलोग्राम और 30 किलोग्राम के पैक में उपलब्ध कराया गया है। सरकार ने गेहूं और आटा की बढ़ती कीमत की वजह से यह फैसला लिया गया था। फिलहाल देश में आटे की औसत कीमत 35 रुपये किलोग्राम है।

उल्लेखनीय है कि नवंबर महीने में खाद्यान्न की कीमतों में 10.27 फीसदी का इजाफा हुआ है, जिससे नवंबर में खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ कर 8.70 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई। इससे पिछले महीने यह 6.61 फीसदी रही थी।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/संजीव