एनसीसीएफ और नैफेड 20 अगस्त से 40 रुपये प्रति किलो के भाव बेचेंगे टमाटर

 


नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.)। सरकार ने टमाटर की थोक और खुदरा कीमतों में गिरावट के बीच अब 20 अगस्त से 40 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर बेचने का फैसला किया है। उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

उपभोक्ता मामलों के विभाग ने शुक्रवार को बताया कि भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (नैफेड) को अब 20 अगस्त से 40 रुपये प्रति किलोग्राम के खुदरा मूल्य पर टमाटर बेचने का निर्देश दिया है। मंत्रालय ने थोक और खुदरा बाजार में टमाटर की कीमतों आई गिरावट के बाद यह फैसला लिया है।

पिछले महीने से एनसीसीएफ और नैफेड के जरिए मूल्य वृद्धि को रोकने के लिए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से रियायती दर पर टमाटर बेच रहे हैं। टमाटर की सब्सिडी वाली दर 90 रुपये प्रति किलोग्राम तय की गई थी, जिसे इसकी कीमतों में गिरावट के अनुसार क्रमश: पहले 80 रुपये प्रति किलोग्राम, फिर 70 रुपये प्रति किलोग्राम कम किया गया। अंतिम बार खुदरा कीमत में संशोधन 15 अगस्त को 50 रुपये प्रति किलोग्राम किया गया था, जो अब 20 अगस्त से घटकर 40 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगा।

मंत्रालय के मुताबिक अब तक इन दोनों एजेंसियों ने 15 लाख किलोगाम से अधिक टमाटर खरीदे हैं। एनसीसीएफ और नाफेड आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर खरीद रहे हैं। इन टमाटर को देश के प्रमुख उपभोग केंद्रों में खुदरा उपभोक्ताओं को बेचे जा रहे हैं। टमाटर जहां बेचे जा रहे है, उन जगहों में दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान के (जयपुर, कोटा), उत्तर प्रदेश के (लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज) और बिहार के (पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर) शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/प्रभात