केंद्र ने राज्यों को 1,78,173 करोड़ रुपये का कर हस्तांतरण किया जारी
नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने गुरुवार को राज्यों को 1,78,173 करोड़ रुपये का कर राजस्व हस्तांरित किया है। राज्यों को जारी की गई इस राशि में अक्टूबर में देय नियमित किस्त के अलावा 89,086.50 करोड़ रुपये की अग्रिम किस्त भी जारी की गई है।
वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर सरकार ने राज्य सरकारों को 1,78,173 करोड़ रुपये का कर राजस्व हस्तांतरण जारी किया है। इस राशि में अक्टूबर माह की सामान्य नियमित किस्त 89,086.50 करोड़ रुपये के अलावा अग्रिम किस्त भी शामिल है। मंत्रालय ने बताया कि राज्यों को यह अग्रिम किस्त पूंजीगत व्यय में तेजी लाने और उनके विकास और कल्याण संबंधी व्यय को वित्तपोषित करने में सक्षम बनाने के लिए जारी की गई है।
सरकार की तरफ से जारी की गई राशि का राज्यवार ब्यौरा:
-आंध्र प्रदेश 7,211 करोड़ रुपये
-अरुणाचल प्रदेश 3,131 करोड़ रुपये
-असम 5,573 करोड़ रुपये
-बिहार 17,921 करोड़ रुपये
-छत्तीसगढ़ 6,070 करोड़ रुपये
-गोवा 688 करोड़ रुपये
-गुजरात 6,197 करोड़ रुपये
-हरियाणा 1,947 करोड़ रुपये
-हिमाचल प्रदेश 1,479 करोड़ रुपये
-झारखंड 5,892 करोड़ रुपये
-कर्नाटक 6,498 करोड़ रुपये
-केरल 3,430 करोड़ रुपये
-मध्य प्रदेश 13,987 करोड़ रुपये
-महाराष्ट्र 11,255 करोड़ रुपये
-मणिपुर 1,276 करोड़ रुपये
-मेघालय 1,367 करोड़ रुपये
-मिजोरम 891 करोड़ रुपये
-नागालैंड 1,014 करोड़ रुपये
-ओडिशा 8,068 करोड़ रुपये
-पंजाब 3,220 करोड़ रुपये
-राजस्थान 10,737 करोड़ रुपये
-सिक्किम 691 करोड़ रुपये
-तमिलनाडु 7,268 करोड़ रुपये
-तेलंगाना 3,745 करोड़ रुपये
-त्रिपुरा 1,261 करोड़ रुपये
-उत्तर प्रदेश 31,962 करोड़ रुपये
-उत्तराखंड 1,992 करोड़ रुपये
-पश्चिम बंगाल को 13,404 करोड़ रुपये
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर