बीपीसीएल ने सरकार को दिए लाभांश किश्त के 2413 करोड़ रुपये
नई दिल्ली, 02 सितंबर (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने सरकार को लाभांश किश्त के रूप में लगभग 2413 करोड़ रुपये दिया है।
निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव ने सोमवार को ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीपीसीएल से लाभांश किश्त के रूप में लगभग 2413 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। दीपम वित्त मंत्रालय के अधीन एक विभाग है।
उल्लेखनीय है कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड एक महारत्न पीएसयू है, जिसका लक्ष्य मुंबई, कोच्चि, नुमालीगढ़ और बीना में कार्यनीतिक रूप से अवस्थित रिफायनरियों के जरिए 40 एमएमटी की संयुक्त रिफायनिंग क्षमता के साथ हमारे राष्ट्र की ऊर्जा जरूरतों को कुशलतापूर्वक पूरा करना है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर