सीआईएल, ओएनजीसी और नाल्को ने सरकार को 10287 करोड़ रुपये का लाभांश दिया
Dec 11, 2023, 17:53 IST
नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार को चालू वित्त वर्ष 2023-24 में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) और नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) से लाभांश किश्त के रूप में 10287 करोड़ रुपये मिला है।
निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने सोमवार को बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड से लगभग 5933 करोड़ रुपये, तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड से 4260 करोड़ रुपये और नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड से लाभांश किश्त के रूप में 94 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत