सरकार को नालको, कॉनकॉर और ब्रिज एंड रूफ से 173 करोड़ रुपये का लाभांश मिला
Oct 20, 2023, 19:10 IST
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (हि.स.)। सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र की तीन कंपनियों नेशनल एल्युमीनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको), भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड (कॉनकॉर) और ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड से लाभांश के रूप में 173 करोड़ रुपये मिले हैं।
निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र की तीन कंपनियों से लाभांश के रूप में 173 करोड़ रुपये मिले हैं। दीपम सचिव के मुताबिक नाल्को, कॉनकोर और ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड से केंद्र सरकार को लाभांश किश्त के रूप में क्रमशः लगभग 94 करोड़ रुपये, 67 करोड़ रुपये और 12 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत