ईसीआईएल ने सरकार को दिया 40 करोड़ रुपये का लाभांश
नई दिल्ली, 25 अप्रैल (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) से केंद्र सरकार को लाभांश किश्त के रूप में करीब 40 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।
वित्त मंत्रालय के निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने गुरुवार को ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी बयान में बताया कि सरकार को ईसीआईएल से लाभांश किश्त के रूप में करीब 40 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत सार्वजनिक क्षेत्र का एक उपक्रम है। इसकी स्थापना 11 अप्रैल, 1967 को हैदराबाद में तब के प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान एएस राव ने की थी। ईसीआईएल के कार्यालय बेंगलुरु, नई दिल्ली, ठाणे और चेन्नई के अलावा अन्य सात अन्य शहरों में स्थित है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल