सरकार ने 1.6 लाख करोड़ रुपये एमएसपी पर खरीदा 520.6 लाख टन चावल

 


नई दिल्ली, 26 मई (हि.स.)। केंद्र सरकार ने चालू खरीफ विपणन सत्र 2022-23 में अब तक 520.6 लाख टन चावल की खरीद की है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर हुई इस खरीद के लिए 1.12 करोड़ किसानों को कुल 1.6 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

खाद्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि चालू खरीफ विपणन सत्र में 22 मई तक कुल 520.6 करोड़ टन चावल की खरीद की गई है। मंत्रालय के मुताबिक चावल खरीद अभियान से 1.12 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचा है। उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के रूप में करीब 1.6 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

केंद्र ने चालू विपणन सत्र 2022-23 (अक्टूबर-सितंबर) में 626 लाख टन चावल खरीदने का लक्ष्य रखा है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) राज्य एजेंसियों के साथ न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना के तहत धान की खरीद करता है। एफसीआई ने विपणन सत्र 2021-22 के दौरान 575.8 लाख टन चावल की खरीद की थी।

कृषि मंत्रालय के तीसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक चावल का उत्पादन फसल वर्ष 2022-23 में 13.55 करोड़ टन रहने का अनुमान है, जो इससे पिछले फसल वर्ष में 12.95 करोड़ टन था। गौरतलब है कि सरकार ने चालू फसल वर्ष के लिए ‘सामान्य’ श्रेणी के धान का एमएसपी 2,040 रुपये प्रति क्विंटल और ‘ए’ ग्रेड के धान का एमएसपी 2,060 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल