सरकार ने नाबार्ड और सिडबी के उप-प्रबंध निदेशकों की नियुक्ति की

 




नई दिल्ली, 06 नवंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के लिए दो उप-प्रबंध निदेशक (डीएमडी) और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के लिए एक डीएमडी की नियुक्त की है।

वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने सोमवार को जारी अधिसूचना में बताया कि केंद्र सरकार ने गोवर्धन सिंह रावत और अजय कुमार सूद को नाबार्ड का डीएमडी नियुक्त किया है। ये अधिकारी नाबार्ड में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं।

वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले डीएफएस ने जारी एक अन्य अधिसूचना में कहा कि केंद्र सरकार ने सीजीएम के रूप में कार्यरत प्रकाश कुमार को सिडबी का डीएमडी नियुक्त किया है। सिडबी में उप-प्रबंध निदेशक अपने पद पर पांच साल या 60 साल की उम्र तक बने रह सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/प्रभात