कोल इंडिया में तीन फीसदी तक हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

 




नई दिल्ली, 31 मई (हि.स.)। केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी कोयला कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) में अपनी तीन फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। यह हिस्सेदारी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर एक जून से बिक्री पेशकश (ओएफएस) के माध्यम से बेची जाएगी।

सीआईएल ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी के 9.24 करोड़ शेयर यानी 1.5 फीसदी हिस्सेदारी को बेची जाएगी। इसके अलावा अतिरिक्त बोली आने पर इतनी ही बिक्री और करने का विकल्प रखा गया है। यह ओएफएस खुदरा और गैर-खुदरा निवेशकों के लिए एक और दो जून को जारी रहेगी।

जानकारी के मुताबिक विक्रेता ने 10 रुपये अंकित मूल्य के 9,24,40,924 इक्विटी शेयर को बेचने का प्रस्ताव दिया है। यह बिक्री खुदरा और गैर-खुदरा निवेशकों के लिए एक और दो जून को होगी, जो कुल चुकता शेयर पूंजी का 1.5 फीसदी है। इसके अलावा ज्यादा बोली आने पर इतने ही संख्या में और शेयर यानी 1.5 फीसदी और हिस्सेदारी बेचने का विकल्प रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि कोल इंडिया का शेयर आज 241.20 रुपये पर बंद हुआ है। इस दर से कंपनी की तीन फीसदी हिस्सेदारी की कीमत करीब 4,400 करोड़ रुपये होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/वीरेन्द्र