सोना पहुंचा 65 हजार के पार, चांदी ने भी दिखाई रंग
कासगंज, 12 मार्च (हि.स.)। सोना और चांदी के आभूषण अब मध्यम वर्गीय परिवार के लिए सपना होते जा रहे हैं। पिछले आठ दिनों में सोने के भाव में लगातार वृद्धि हुई। चांदी भी पीछे नहीं है। मंगलवार को बाजार में सोने का भाव 65 हजार तीन सौ रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 74 हजार दो सौ रुपए प्रति किलो है। सोने चांदी के भाव में अचानक आई तेजी को लेकर जानकारी अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्याज दर के घटने और वैश्विक स्तर पर राजनीतिक तनाव बता रहे हैं।
इन दिनों सोने चांदी के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले आठ दिनों में सोने के भाव में एक हजार से अधिक की वृद्धि हुई है। पिछले बुधवार को इसका भाव 64 हजार पांच सौ प्रति 10 ग्राम था। जबकि मंगलवार को करीब एक हजार की वृद्धि होने के बाद भाव 65 हजार तीन सौ रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। चांदी का भी यही हाल है। आठ दिन पहले 72 हजार आठ सौ रुपए प्रति किलो चांदी की कीमत थी, लेकिन मंगलवार को अचानक वृद्धि होने के बाद चांदी का भाव 74 हजार आठ प्रति किलो हो गया है। पिछले आठ दिनों में सोने और चांदी के भाव में हुई वृद्धि को लेकर बाजार में खरीदारों के बीच परेशानी के भाव उत्पन्न हो रहे हैं।
सर्राफा व्यवसायी दीपक गुप्ता का कहना है कि पिछले दिनों से लगातार बढ़ रहे भाव के चलते व्यवसायी भी चिंता में है। उनका कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्याज दर कम होने के कारण सोने चांदी के भाव में वृद्धि हो रही है।
सर्राफा व्यवसाय अखिलेश अग्रवाल बताते हैं कि सट्टे में तेजी, विश्व स्तर पर विभिन्न देशों के बीच हो रहे युद्ध के चलते सोने चांदी के बाजार भाव में तेजी आई है। तेजी को लेकर इन दोनों सामान्य और मध्यम वर्गीय परिवार के लोग अपने बजट के अनुसार ही सोना और चांदी की खरीद कर रहे हैं। यहां तक के शादी विवाह के मौके पर चढ़ावे के तौर पर बजट के हिसाब से ही आभूषण तैयार कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र सोनी/राजेश