अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से सोना हुआ महंगा, चांदी की भी बढ़ी चमक

 


नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी के कारण राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना दिन के कारोबार में 200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछल गया। इसी तरह चांदी की कीमत में भी आज उछाल दर्ज की गई है। इस उछाल के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आज सुबह दिल्ली में 24 कैरेट सोना 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी के कारण शाम 6 बजे तक इसकी कीमत बढ़ कर 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसके पहले मंगलवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोना 71,810 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुलने के बाद 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

सर्राफा बाजार के जानकारों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी के कारण घरेलू सर्राफा बाजार पर भी इसका पर असर पड़ा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में 24 कैरेट सोना आज 12 डॉलर की मजबूती के साथ 2,315 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया है।

सोने की तरह ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत में भी तेजी आई है। आज चांदी की कीमत में प्रति औंस 0.15 डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के कारण चांदी की कीमत 29.20 डॉलर प्रति औंस से बढ़ कर 29.35 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक पहुंच गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत