सर्राफा बाजार : सोना और चांदी की बढ़ी चमक

 


नई दिल्ली, 26 जून (हि.स.)। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज भारतीय सर्राफा बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है। आज के कारोबार में सोना और चांदी दोनों चमकीली धातुओं में तेजी बनी हुई है। सर्राफा बाजार में आज की तेजी के कारण सोना 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया है। चांदी ने आज 69 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार करने में सफल रहा है।

आज के कारोबार में सोना ने प्रति 10 ग्राम 149 रुपये की तेजी दिखाई। इसी तरह चांदी की कीमत में भी आज प्रति किलोग्राम करीब 800 रुपये से अधिक की मजबूती दर्ज की गई। बाजार में आई तेजी के कारण सोना आज के कारोबार में 58,544 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच कर कारोबार करने लगा। इसी तरह चांदी ने भी आज 69,095 रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर हासिल कर लिया।

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सोना का अंतिम बंद भाव 58,395 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। आज के कारोबार में इस चमकीली धातु में प्रति 10 ग्राम 149 रुपये की तेजी दर्ज की गई। अलग-अलग श्रेणियों में सोने ने आज 149 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 87 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी दिखाई।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी सोना यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 149 रुपये की उछाल के साथ चढ़ कर 58,544 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत भी 149 रुपये की मजबूती के साथ 58,310 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 136 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई।

इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 53,626 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 112 रुपये चढ़ कर 43,908 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। जबकि 14 कैरेट (585) सोना आज 87 रुपये महंगा होकर 34,248 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।

सोने की तरह ही चांदी की कीमत में भी आज तेजी का रुख नजर आया। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत में 791 रुपये प्रति किलोग्राम की मजबूती दर्ज की गई। आज की बढ़त के कारण इस चमकीली धातु की कीमत पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार के आखिरी बंद भाव 68,304 रुपये प्रति किलोग्राम से उछल कर 69,095 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर आ गई।

जानकारों का मानना है कि मौजूदा समय सर्राफा बाजार के निवेशकों के लिए काफी सतर्क रहने वाला समय है। क्योंकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में जारी उतार चढ़ाव के कारण वर्ल्ड इकोनॉमी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इसका असर वर्ल्ड गोल्ड मार्केट पर भी पड़ रहा है। इसलिए फिलहाल छोटे और खुदरा निवेशकों को बाजार में बड़ा निवेश करने की जगह फिलहाल हर बड़ी गिरावट पर छोटे छोटे निवेश करने की नीति अपनानी चाहिए। क्योंकि वर्ल्ड गोल्ड मार्केट में आने वाली कोई भी बड़ी गिरावट भारतीय सर्राफा बाजार पर भी असर डालेगी, जिससे निवेशकों का हित प्रभावित हो सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत