गो फर्स्ट ने 28 जून तक अपनी सभी उड़ानें कीं रद्द, यात्रियों को मिलेगा पूरा रिफंड
नई दिल्ली, 24 जून (हि.स.)। नकदी संकट से जूझ रही निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी गो फर्स्ट एयरलाइन ने अपनी सभी उड़ानें 28 जून तक के लिए रद्द कर दी। कंपनी ने कहा है कि जिन यात्रियों ने पहले से टिकट कराया है, उन्हें पूरा रिफंड भी मिलेगा।
कंपनी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि परिचालन कारणों से 28 जून, 2023 तक गो फर्स्ट की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई है। गो फर्स्ट ने कहा कि असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं। एयरलाइन ने कहा है कि जिन यात्रियों ने पहले से टिकट कराए हुए थे, उन्हें पूरा रिफंड भी मिलेगा।
एयरलाइन ने ट्विट कर ग्राहकों से अधिक जानकारी के लिए http:horturl.at/jlrEZ पर जाने का अनुरोध किया है। कंपनी ने कहा कि किसी भी प्रश्न या चिंता के लिए कृपया बेझिझक हमसे संपर्क करें। इससे पहले एयरलाइन ने 25 जून तक की सभी उड़ानें रद्द करने का ऐलान किया था, जबकि गो फर्स्ट की उड़ानें बीते 3 मई से ही बंद हैं।
उल्लेखनीय है कि दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही गो फर्स्ट के समाधान पेशेवर शैलेंद्र अजमेरा ने फाइनेंसरों से अंतरिम वित्त में 425 करोड़ रुपये की मांग की है, ताकि एक पुनरुद्धार योजना बनाकर एयरलाइन का परिचालन फिर से शुरू किया जा सके। गो फर्स्ट के दिवालिया मामले में शैलेंद्र अजमेरा को समाधान पेशेवर (आरपी) के रूप में नियुक्त किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/प्रभात