उत्तराखंड : सचिन तेंदुलकर ने पंतनगर में किया ल्यूमिनस सोलर पैनल मेन्यूफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन
Mar 28, 2024, 16:10 IST
रुद्रपुर (उधम सिंह नगर), 28 मार्च (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर आज उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के पंतनगर पहुंचे। सचिन ने यहां औद्योगिक एरिया सिडकुल में ल्यूमिनस सोलर पैनल मेन्यूफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान सचिन ने कंपनी के अधिकारियों, कर्मचारियों से बातचीत कर उन्होंने कंपनी के उत्पादों की जानकारी ली।
इस दौरान सचिन तेंदुलकर के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही। कार्यक्रम के बाद सचिन तेंदुलकर रामनगर रवाना हो गए। जानकारी के मुताबिक सचिन कुछ दिन कुमाऊं का भ्रमण करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजय आहूजा/सत्यवान/रामानुज