देश का विदेशी मुद्रा भंडार 692.30 अरब डॉलर की नई ऊंचाई पर
-विदेशी मुद्रा भंडार 2.84 अरब डॉलर बढ़कर हुआ 692.30 अरब डॉलर
मुंबई/नई दिल्ली, 27 सितंबर (हि.स.)। विदेशी मुद्रा भंडार ने नया रिकॉर्ड बनाया है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 20 सितंबर को समाप्त हफ्ते में 2.84 अरब डॉलर बढ़कर 692.30 अरब डॉलर के नए सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 22.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 689.46 अरब डॉलर हो गया था।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों बताया कि 20 सितंबर को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीआर) 2.06 अरब डॉलर बढ़कर 605.69 अरब डॉलर हो गईं। इस दौरान स्वर्ण भंडार का आरक्षित मूल्य 72.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 63.61 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
आंकड़ों के अनुसार इस दौरान विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) भी 12.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.54 अरब डॉलर हो गया। हालांकि, 20 सितंबर को समाप्त हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार 6.6 करोड़ डॉलर घटकर 4.46 अरब डॉलर रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर