वित्त मंत्री सीतारमण तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर श्रीलंका पहुंचीं

 




नई दिल्ली, 01 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को सुबह तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर श्रीलंका पहुंचीं। सीतारमण के कोलंबो एयरपोर्ट पर पहुंचने पर श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त गोपाल बागले ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

वित्त मंत्रालय ने ‘एक्स’ पोस्ट पर बताया कि वित्त मंत्री सीतारमण तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर आज श्रीलंका पहुंचीं। सीतारमण का कोलंबो स्थित कटुनायके एयरपोर्ट पर श्रीलंका के जल आपूर्ति और संपदा अवसंरचना विकास मंत्री जीवन थोंडामन ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्वी प्रांत के गवर्नर सेंथिल थोंडामन, विदेश राज्यमंत्री थरका बालासूर्या और सांसद मारुथापंडी रामेश्वरन मौजूद रहे।

मंत्रालय के मुताबिक सीतारमण इस यात्रा के दौरान श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिलों के आगमन के 200 साल पूरा होने के अवसर पर श्रीलंका सरकार द्वारा आयोजित 'नाम टू हंड्रेड' सम्मेलन को संबोधित करेंगी। इस समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और प्रधानमंत्री दिनेश गुणावर्धने भी शामिल होंगे। वित्त मंत्री इस यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण वार्ताओं और राजनयिक विचार-विमर्श में भी शामिल होंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन