पोंजी ऐप पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है वित्त मंत्रालय : सीतारमण

 




नई दिल्ली/बेंगलुरु, 23 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार पोंजी ऐप पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय पोंजी ऐप पर कार्रवाई के लिए इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के साथ मिलकर काम कर रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि हम इस साल और अगले साल सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं।

वित्त मंत्री ने रविवार को कर्नाटक के तुमकुरु में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। सीतारमण ने अपने संबोधन में कहा कि इस साल और अगले साल हम सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं। उन्होंने कहा कि इस गति को बनाए रखना भी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। वित्त मंत्री ने कहा कि दुनिया के कई देश मंदी की मार झेल रहे हैं। इसके बावजूद हम हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं, कि यह गति गुम न हो जाए।

सीतारमण ने पोंजी ऐप के खिलाफ निवेशकों को आगाह करते हुए कहा कि उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए और आकर्षक प्रतिफल के बहकावे में न आकर सावधानी के साथ फैसला करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे ऐप हैं, जो लोगों तक पहुंच कर दावा कर रहे है कि आपको इतना पैसा दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि भोले-भाले निवेशकों की गाढ़ी कमाई को बचाने के लिए केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और आरबीआई के साथ मिलकर वित्त मंत्रालय काम कर रहा है। सीतारमण ने कहा कि निवेशकों को भी अपनी मेहनत की कमाई की रक्षा करनी चाहिए, और इस संबंध में सावधानी के साथ फैसला करना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर/प्रभात मिश्रा