वित्त मंत्री ने पीएफआरडीए के अध्यक्ष दीपक मोहंती से मुलाकात की
Mar 11, 2024, 19:44 IST
नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को नई दिल्ली में पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के अध्यक्ष दीपक मोहंती से मुलाकात की।
वित्त मंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएफआरडीए के अध्यक्ष दीपक मोहंती से मुलाकात की है। हालांकि, इस मुलाकात के दौरान दीपक मोहंती ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से किन मसलों पर बात की, इसकी जानकारी नहीं नहीं दी गई है।
उल्लेखनीय है कि पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) भारत में पेंशन फंड्स के लिए बनाई गई नियामक संस्था है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल