ईडी का चीनी नागरिकों के स्वामित्व वाली ऑनलाइन शिक्षा कंपनी के ठिकानों पर छापा
नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चीन के नागरिकों के पूर्ण स्वामित्व एवं नियंत्रण वाली बेंगलुरु की एक ऑनलाइन शिक्षा कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) का कथित उल्लंघन करने और 82 करोड़ रुपये अवैध रूप से चीन भेजने के मामले में की है।
ईडी ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि ईडी अधिकारियों ने फेमा के प्रावधानों के तहत ‘ओडा क्लास’ नाम से ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने वाली कंपनी ‘पिजन एजुकेशन टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के दो ठिकानों पर छापेमारी की है। केंद्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक कंपनी ने चीन के व्यक्तियों के निर्देश पर विपणन खर्च के नाम से करीब 82 करोड़ रुपये चीन भेजे हैं, जबकि इन्हें पाने वाली इकाई से किसी तरह की सेवा लिए जाने का कोई सबूत नहीं मिले हैं।
एजेंसी ने कहा कि कंपनी का शत-प्रतिशत स्वामित्व चीन के नागरिकों के पास है। यह उस समूह का हिस्सा है, जिसकी कई इकाइयों का नियंत्रण केमैन आइलैंड स्थित कंपनी के पास है। ईडी ने कहा कि कंपनी के मौजूदा निदेशक ल्यू कान और वेदांत हमीरवासिया हैं। जांच एजेंसी ने बताया कि कान चीन के नागरिक हैं। कंपनी का पूरा नियंत्रण कान के पास है और इसके भारतीय निदेशक का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत निगम