ईडी ने कार्ति पी. चिदंबरम और अन्य की 11.04 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की
नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएनएक्स धनशोधन मामले में कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंबरम और अन्य की 11.04 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने यह जानकारी दी है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि आईएनएक्स के खिलाफ धनशोधन मामले में कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंबरम की 11 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। ईडी ने कहा कि कर्नाटक के कूर्ग जिले में 11.04 करोड़ रुपये मूल्य की चार संपत्तियों (तीन चल और एक अचल संपत्ति) जब्त किया गया है जो कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंबरम और अन्य से संबंधित है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने यह कार्रवाई धन-शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) एक्ट के प्रावधानों के तहत आईएनएक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और कार्ति पी. चिदंबरम तथा अन्य से संबंधित है।
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बेटे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर