डीआरआई ने 31.67 करोड़ रुपये का 18.1 किलोग्राम एम्बरग्रीस जब्त किया

 




नई दिल्ली, 20 मई (हि.स.)। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने तूतीकोरिन तट पर करीब 31.67 करोड़ रुपये मूल्य के 18.1 किलोग्राम एम्बरग्रिस जब्त किया है। डीआरआई ने इस मामले में एक वाहन और पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

वित्त मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि डीआरआई ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन तट पर एक एम्बरग्रिस तस्करी गिरोह रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मंत्रालय के मुताबिक निदेशालय ने 18 मई को विशिष्ट सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 18.1 किलोग्राम एम्बरग्रिस जब्त किया है जिसकी बाजार में कीमत करीब 31.67 करोड़ रुपये है।

मंत्रालय के मुताबिक डीआरआई ने पिछले दो साल में लगभग 40.52 किलोग्राम एम्बरग्रीस जब्त किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 54 करोड़ रुपये आंकी गई है।

बता दें कि एम्बरग्रिस स्पर्म व्हेल का एक उत्पाद है। यह वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची II के तहत सूचीबद्ध एक संरक्षित प्रजाति है जिसका किसी तरह का निर्यात कब्जा और परिवहन प्रतिबंधित है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/प्रभात