डॉ. कराड ने एनपीएस के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन किया
नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड ने शनिवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली न्यास (एनपीएस) के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने नई सुविधाओं और टेक्नोलॉजी से युक्त ऑफिस परिसर का लोकार्पण भी किया।
वित्त मंत्रालय कार्यालय ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली न्यास के नए कार्यालय भवन के उद्घाटन किया है। साथ ही उन्होंने नई सुविधाओं और टेक्नोलॉजी से युक्त ऑफिस परिसर का लोकार्पण भी किया है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) भारत सरकार की एक पेंशन-योजना (रिटायरमेंट सेविंग स्कीम) है। यह एक तरह की पेंशन कम इन्वेस्टमेंट स्कीम है। एनपीएस को पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित किया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर/प्रभात