दिल्ली सीमा शुल्क अधिकारियों ने 55 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट बरामद की

 




नई दिल्ली, 01 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली सीमा शुल्क (निवारक) अधिकारियों ने एक खुफ़िया सूचना के आधार पर जांच के दौरान 55.23 लाख रुपये मूल्य की 5,48,800 लाख विदेशी सिगरेट बरामद की है। बरामद की गई इन सिगरेटों में प्लेटिनम सेवन, डेविडऑफ़, डनहिल और मोंड जैसे ब्रांड शामिल है, जिनके पैकेट पर अनिवार्य सचित्र स्वास्थ्य चेतावनी मौजूद नहीं थी।

वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि खुफ़िया सूचना के आधार पर गुरुवार को तलाशी के दौरान 55.23 लाख रुपये मूल्य की 5,48,800 लाख विदेशी सिगरेट बरामद की गई। इन सिगरेट पैकेट को सीमा शुल्क की चोरी करते हुए देश में अवैध रूप से आयात करने या तस्करी करने की आशंका है। इन पैकेट की सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (पैकेजिंग और लेबलिंग) संशोधन नियम, 2022 का उल्लंघन करते हुए घरेलू बाजार में आपूर्ति की जा रही थी।

मंत्रालय ने कहा कि बरामद की गई सिगरेट में प्लेटिनम सेवन, डेविडऑफ़, डनहिल और मोंड जैसे ब्रांड हैं। इस सिगरेट के पैकेट पर अनिवार्य सचित्र स्वास्थ्य चेतावनी नहीं दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि जांच के दौरान एक आरोपित को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के उल्लंघन में गिरफ्तार किया गया था, जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत