प्रतिस्पर्धा कानून ढांचे में निरंतरता आयाम शामिल करने पर विचारः रवनीत कौर

 






नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की चेयरमैन रवनीत कौर ने कहा कि प्रतिस्पर्धा कानून के ढांचे में निरंतरता से जुड़े पहलुओं को शामिल करने के तरीकों पर विचार किया जा रहा है।

सीसीआई प्रमुख ने गुरुवार को राजधानी नई दिल्ली में आठवें ब्रिक्स अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा सम्मेलन 2023 को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कुछ देशों ने प्रतिस्पर्धा कानून ढांचे में निरंतरता आयामों को शामिल करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। रवनीत कौर ने कहा कि मुझे पता चला है कि जापान ने कुछ विशिष्ट हरित दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने कहा कि हम इस बात पर गौर कर रहे हैं कि इसे अपने प्रतिस्पर्धा कानून ढांचे में किस तरह शामिल कर सकते हैं। कौर ने कहा कि तेजी से बढ़ते बाजारों और प्रौद्योगिकी प्रगति ने प्रतिस्पर्धा कानून और नीति में नए आयाम जोड़ने के साथ प्रतिस्पर्धा नियामकों के समक्ष नई चुनौतियां पेश की हैं। आठवें ब्रिक्स सीसीआई सम्मेलन 2023 का आयोजन भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने किया है। सम्मेलन का विषय प्रतिस्पर्धा कानून और नीति में नए मुद्दे-आयाम, परिप्रेक्ष्य और चुनौतियां है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग भारत की एक संविधिक संस्था है। इस संस्था का उद्देश्य स्वच्छ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना भी है, ताकि बाजार उपभोक्ताओं के हित का साधन बनाया जा सके। यह संस्था बाजार में अनुचित व्यावसायिक प्रथाओं पर नजर रखती है और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए भी काम करती है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/आकाश