वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी का नौवां दौर बुधवार को शुरू करेगी सरकार
नई दिल्ली, 18 दिसंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी का नौवां दौर 20 दिसंबर को शुरू करेगी। इसमें बोलीदाताओं को 26 कोयला ब्लॉक की पेशकश की जाएगी।
कोयला मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कोयला मंत्रालय वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी का नौवां दौर 20 दिसंबर से शुरू करने को तैयार है। इस अवसर पर केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी मुख्य अतिथि और रेलवे, कोयला एवं खान राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे सम्मानित अतिथि होंगे।
मंत्रालय के मुताबिक नीलाम की जाने वाली 26 कोयला खदानों में से सात खदानें पूरी तरह से खोजी गई है, जबकि 19 आंशिक रूप से खोजी गईं खदानें हैं। ये कोयला खदानें चार राज्यों छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में हैं। 2014 के बाद से कोयला क्षेत्र में मंत्रालय के सुधारों और उपलब्धियों ने घरेलू कोयला उत्पादन बढ़ाने, आयात निर्भरता को कम करने और देश को कोयला क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत