कोल इंडिया का मार्च तिमाही में मुनाफा 26 फीसदी बढ़कर 8,682 करोड़ रुपये
नई दिल्ली, 02 मई (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 मार्च को समाप्त जनवरी-मार्च तिमाही में सीआईएल का मुनाफा 26.2 फीसदी बढ़कर 8,682.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कोल इंडिया का 6,875.07 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कोल इंडिया ने गुरुवार को शेयर बाजार को जानकारी दी कि 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 26.2 फीसदी बढ़कर 8,682.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनी सीआईएल का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत आय घटकर 39,654.50 करोड़ रुपये रह गई, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में यह 40,371.51 करोड़ रुपये रही थी।
देश के कुल कोयला उत्पादन में कोल इंडिया लिमिटेड की हिस्सेदारी 80 फीसदी से भी ज्यादा है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत