सीतारमण से मिले लंदन स्टॉक एक्सचेंज समूह के सीईओ, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
नई दिल्ली, 28 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण से गुरुवार को राजधानी नई दिल्ली में लंदन स्टॉक एक्सचेंज समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डेविड श्विमर ने मुलाकात की। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई।
वित्त मंत्रालय ने एक्स पोस्ट पर जारी एक बयान में कहा कि केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण से लंदन स्टॉक एक्सचेंज समूह के सीईओ डेविड श्विमर ने नार्थ ब्लॉक में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान श्विमर ने लंदन स्टॉक एक्सचेंज समूह के लिए भारत के बढ़ते महत्व एवं पूंजी बाजार, डेटा और अनुसंधान के क्षेत्र में इसकी बढ़ती उपस्थिति पर भी प्रकाश डाला। सीतारमण ने सीईओ डेविड श्विमर से बातचीत के दौरान लंदन स्टॉक एक्सचेंज समूह के द्वारा किए जा रहे कार्यों के जरिए तालमेल का विस्तार करते हुए डेटा गोपनीयता के महत्व पर जोर दिया।
उल्लेखनीय है कि डेविड श्विमर लंदन स्टॉक एक्सचेंज समूह के सीईओ और एलएसईजी पीएलसी के बोर्ड के सदस्य हैं। उन्होंने अगस्त 2018 में इस समूह में शामिल होने से पहले गोल्डमैन सैक्स में बीस साल बिताए। श्विमर ने 1998 में वित्तीय संस्थान समूह में शुरुआत की थी, वे 2005 तक मार्केट स्ट्रक्चर, ब्रोकरेज और ट्रेडिंग को कवर किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर