एआई पर जल्द ही बाजार अध्ययन शुरू करेगा सीसीआई: रवनीत कौर
नई दिल्ली, 05 मार्च (हि.स.)। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) जल्द ही कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर बाजार का अध्ययन शुरू करेगा। एआई को लेकर बढ़ती चिंताओं को समझने के लिए यह अध्ययन किया जाएगा। इससे नवाचार और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए आयोग की तैयारियों में मदद मिल सकती है।
सीसीआई प्रमुख रवनीत कौर ने मंगलवार को यहां आयोजित प्रतिस्पर्धा कानून के अर्थशास्त्र पर 9वें राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही भारतीय बाजारों में एआई और एआई के उपयोग के संबंध में व्यापक समझ हासिल करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर एक बाजार अध्ययन शुरू करेंगे।
निष्पक्ष व्यापार नियामक सीसीआई की प्रमुख कौर ने कहा कि प्रतिबद्धता और निपटान पर नियम जल्द ही जारी किए जाएंगे। सीसीआई ने अगस्त 2023 में प्रतिस्पर्धा कानून के तहत प्रतिबद्धता और निपटान प्रावधानों के लिए मसौदा नियम जारी किए थे। दरअसल हाल के दिनों में विभिन्न क्षेत्रों में एआई अनुप्रयोगों का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है।
प्रतिस्पर्धा कानून के अर्थशास्त्र पर 9वें राष्ट्रीय सम्मेलन में ‘डिजिटल बाजारों में प्रतिस्पर्धा का विनियमन: उभरते दृष्टिकोण, सिद्धांत और उपकरण’ विषय पर आयोजित पहले सत्र की अध्यक्षता शिव नादर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और डीन डॉ. रजत कथूरिया ने किया। वहीं, नीति आयोग के सदस्य डॉ. अरविंद विरमानी ने प्रतिस्पर्धा कानून के अर्थशास्त्र पर 9वें राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत